गाजीपुर-पुण्यतिथि भी मनाया और बिरोध मे उपवास भी रखा कांग्रेसियों नें

गाजीपुर -युवक कांग्रेस के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की पुण्यतिथि पर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष माधव कृष्ण ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर श्रमिकों के मददगार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी को जो गिरफ्तार किया गया है उनकी रिहाई को लेकर युवा कांग्रेस के साथियों ने कोविड-19 कोरोना को देखते हुए अपने घरों में ही एक दिवसीय उपवास रखा। जिलाध्यक्ष माधव कृष्ण कहां की जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी प्रवासी श्रमिकों की मदद कर रही है और राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के द्वारा उत्तर प्रदेश में एवं प्रदेश के बाहर फंसे लोगों की मदद की जा रही है और कांग्रेश पार्टी की लोगों में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए प्रदेश की सरकार डर गई है इसीलिए प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी को गिरफ्तार किया गया। तथा प्रदेश के 60 कार्यकर्ताओ पर फर्जी मुकदमे किये गए ।जिससे कि कांग्रेस पार्टी लोगों की मदद न कर सके हम कहना चाहते हैं प्रदेश सरकार से कि आप कितने भी मुकदमे करे। तब भी कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता लोगों की मदद करती रहेगी और हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी को जल्द से जल्द रिहा किया जाए एवं 60 लोगों पर जो मुकदमे हुए हैं उसे सरकार तत्त्काल से वापस ले।जिला उपाध्यक्ष झुँना शर्मा,जिला महासचिव दिग्विजय तिवारी ने अपने घरों में रहकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।

Leave a Reply