गाजीपुर-पुत्रबधू डा०डा०प्रियंका यादव का पीसीएस में हुआ चयन,

गाजीपुर-देवकली ब्लॉक के ठेहुना गांव के निवासी डॉ शिवसहाय सिंह यादव की पुत्र बधु डॉ प्रियंका यादव का पी सी एस 2017 मे वाणिज्य कर अधिकारी पद पर चयनित हुई हॆ।ठेहुंना गांव में चयनित होने की जानकारी होने पर हर्ष की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।इनके पति विनित यादव प्रयागराज रॆलवे मे वरिष्ठ इंजिनियर पद पर कार्यरत हॆ।डा० प्रियंका यादव ने हाई स्कूल व इण्टर की शिक्षा लखनऊ तथा वीए व बी डी एस इलाहाबाद मे करने के बाद पी सी एस की तॆयारी शुरु किया।जिससे वाणिज्य कर अधिकारी के रुप मे सफलता अर्जित कर देवकली ब्लाक तथा ठेहुंना ग्राम का नाम रोशन किया।इनके ससूर डॉ शिवसहाय सिंह यादव सकलडीहा पी जी कालेज में एसोसिएट प्रोफ्रेसर भूगोल विभागाध्यक्ष है।शिवसहाय के बङे पुत्र डा० विपिन यादव सिविल जज जूनियर डिविजन के पद पर चंदॊली मे कार्यरत हॆ तथा तीसरे बेटे रामजीवन सिंह यादव, रामजीवन सिंह यादव इण्टर कालेज के प्रबंधक हॆ।शिवसहाय के बड़े भाई डॉ सियाराम सिंह यादव यू पी कालेज वाराणसी में भूगोल के प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त हैं। इनके पुत्र डॉ रामविलाश यादव राजकीय महाविद्यालय सैदपुर में सहायक प्रोफ्रेसर के पद कार्यरत है।