गाजीपुर-पुरा परिवार खुले आसमां के नीचे

163

गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के गौरा गांव में बुधवार की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में दो लोगों की तीन रिहायशी झोपडियों में आग लग गई। लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग की घटना में दस हजार नकदी सहित हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया।
मालूम हो कि गौरा गांव निवासी बालेश्वर यादव की दो और कवलेशर यादव की एक रिहायशी झोपड़ी में सुबह करीब नौ बजे रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई। यह देख आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। खेत पर काम करने के लिए गए परिवार वालों को सूचना दी। कुछ ही देर में झोपड़ियों के स्वामी भी वहां पहुंच गए।लोगों के हो-हल्ला के बीच निजी संसाधनों से काफी प्रयास के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। पीड़ितों ने बताया कि आग की इस घटना में दस हजार नकदी, बर्तन, बिस्तर, चारपाई, पशुओं का चारा, खाद्यान्न सहित हजारों का गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। बताया कि आग की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries