गाजीपुर- पुरा शहर बेचैन है,लेकिन क्यो ? क्योंकि आज कत्ल की रात है

गाजीपुर-नगर निकाय चुनाव का शोर सराबा थमनें के बाद आज गाजीपुर के मतदाता और प्रत्याशी के समर्थकों मे एक अजीब सी बेचैनी है। कल किसके पक्ष मे अधिक से अधिक जनता मतदान करेगी । अब तक एक दुशरे पर अधिक से अधिक कीचड़ ,अधिक से अधिक आरोप उछालने और लगाने बाद अब सब अपनी अपनी थाती सम्हालने मे और दुशरे की थाती मे सेंधमारी करने मे लगे है। आज की रात क्षेत्रिय क्षत्रप सिर्फ और सिर्फ मिटिंग मे व्यस्त रहेगे । प्रत्याशी सारी रात रूठो को मनाने मे लगे रहेंगे। कहीं मुर्गे और बकरा तले और भुने जा रहे होगे और दुकान बन्द होने के बाद भी दारू की सीसी और बोतले खाली हो कर ढरक रही होगी। प्रत्येक प्रत्याशी के कुछ समर्थक पाकेट मे 100 , 500 , 2000 रुपये की गडी लेकर बिकाऊ वोटरों को खरीदने का जोर-शोर काम कर रहे होंगे। अग्रवाल समाज की बैठक, अग्रहरि समाज की बैठक, सर्राफा समाज की बैठक, शाहु समाज की बैठक, पाठान समाज की बैठक ,मिल्की समाज बैठक,ब्राह्मण समाज की बैठक जैसे अनेकों समाज की बैठक सारी रात चलेगी। अब्राहम लिंकन की आत्मा सारी रात चींख -चींख कर मतदाताओं को निर्थक समझा रही होगी – ” लोकतंत्र जनता का,जनता के द्वारा, जनता के लिए शासन है ,,।

Leave a Reply