गाजीपुर पुलिस का अमानवीय चेहरा

गाजीपुर-शादियाबाद थाने की पुलिस का अमानवीय और हैवानियत भारा चेहरा शनिवार को क्षेत्रीय लोगो ने देखा

image

शादियाबाद थाने के ठीक पीछे का रहने वाला सात वर्षिय मासुम आम के पेड से गिरे आम बटोर रहा था उसी समय कुछ लोग जिनका मासुम के पिरीजनो से पुराना बैर था,मसुम बच्चे को पकड कर अपने घर ले गये और एक कमरे मे बन्द कर शादियाबाद थाने पर फोन कर पुलिस को बुलाया।पुलिस के पहुँच ने पर बच्चे पर चोरी का आरोप लगा कर पुलिस को सौप दिया। बच्चा अपने आप को बार-बार निर्दोष बताता रहा और शादियाबाद पुलिस उसे बेरहमी से पीटती रही ,बच्चे के पीठ पर पुलिस के डंडे के निशान को देख कर लोगो की रूह कांप उठी । लोगों ने इस बेरहमी की सिकायत पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से भी किया है ।

Leave a Reply