गाजीपुर पुलिस का सरदर्द राजू यादव गिरफ्तार

गाजीपुर- वाराणसी व जिला पुलिस की नाक में दम करने वाला शातिर अपराधी राजू यादव उर्फ बिहारी आखिरकार दुल्लहपुर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस को यह कामयाबी गुरुवार की देर शाम सिखड़ी गांव स्थित दुलाराम के आटा चक्की के पास मिली। पकड़े गए अपराधी के पास से एक तमंचा, एक कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष राजू कुमार अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में भ्रणमशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए सिखड़ी मार्ग स्थित दुलाराम के आटा चक्की के पास अपने साथियों का इंतजार कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद वे मौके पर पहुंचे तो अपराधी भागने लगा। हालांकि पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए उसे दबोच लिया। छानबीन में पता चला कि यह काफी दिनों से अपराध में लिप्त है। राजू यादव पर वाराणसी, मऊ,आजगढ और गाजीपुर मे लूट,छिनैती सहित चोरी के कई ममले दर्ज है।