गाजीपुर-पुलिस ने पकड़ा कई चैन स्नैचर्स एवं बाइक चोर

गाजीपुर-शहर कोतवाली पुलिस को आज एक बडी कामयाबी उस समय मिली जब उसने नगर में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के कई सदस्यों को एक साथ गिरफ्तार किया। बिगत दिनों साईं मंदिर के पास से एक महिला श्रद्धालू से चैन स्नैचरों ने चैन छिनकर फरार हो गये,इस कृत्य को करते समय बदमाशो की एक बाइक भागते समय छुट गयी थी। पुलिस ने बाइक व सीसी कैमरे की मदद से लूटेरों के गिरोह तक पंहुचने में कामयाब हुई।पुलिस नें पहले बाइक ओनर को पकड़ा इसके बाद उसने पुछताछ मे उसनेअपने बाकी साथियों के नाम पता उगले। पुछताछ के बाद आठ लोगो को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी किया। रविवार को कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक डा. अरबिंद चतुर्वेदी ने बताया कि नगर के विभिन्न जगहों से नो से लूट व चोरी की बाइक तथा चैन स्नेलचरो को आठ लोगो को पांच बाइक, तीन चैन, तीन तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गये बदमाशो में नोनहरा थाना क्षेत्र के परंवा सुसुंडी के चकआजम निवासी अभिनव गुप्ता उर्फ साहिल पुत्र जितेंद्र गुप्ता तथा शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास खुदाईपुरा मुहल्लास निवासी हैदर अली पुत्र तैसीन अली, मु. सलमान पुत्र राजा, तेलपुरवां मछली बाजार मुहल्ला निवासी सागीर अहमद पुत्र शमीम अहमद, विशाल कुमार उर्फ ओला पुत्र सुधीर कुमार, चंपाबाग मुहल्ला निवासी मु. आमिर पुत्र छित्तन कुरैशी, कैथवलिया गांव निवासी मु. आसिफ उर्फ बेलगोगो पुत्र अनवर आलम, रजदेपुर नई बस्ती मुहल्लाु निवासी बाबू अहमद उर्फ सद्दाम पुत्र मुन्ना अहमद है।ये सभी गैंग बनाकर नगर के भीड़-भाड़ वाली जगहों व मंदिरो के अगल-बगल रैंकी करते है और मौका मिलते ही बाइक व गले से चैन लूटकर फरार हो जाते।