अन्य खबरें

गाजीपुर-पुलिस लाईन में कोरोना संक्रमितों की भरमार

गाजीपुर। जिले में सोमवार को कोरोना ने फिर से जिले के पुलिस लाइन में बड़ा धमाका किया और एक बार फिर से एक ही दिन में कुल 46 संक्रमित मिले, जिसमें से अकेले 18 संक्रमित पुलिस लाइन व कुल 23 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले।

जिसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1296 पर पहुंच गई। जिसमें से 632 ठीक होकर घर जा चुके हैं और वर्तमान में सक्रिय मरीज 664 पर पहुंच गई है। जिले में आधिकारिक रूप से 11 व अनाधिकारिक रूप से 12 मौत भी हो चुकी है। सोमवार को मिले संक्रमितों में 18 मरीज पुलिस लाइन में मिले। वहीं गहमर थाने के हेड कांस्टेबल समेत 5, एसपी आवास पर 2, खानपुर के बेलहरी में 3 भाई-बहन, भितरी सैदपुर में 2, उतरावं में 1, गाजीपुर में 1, ईशाद देवरिया में 1, भड़सर बैरन मोहम्मदाबाद में 1, यूसुफपुर मोहम्मदाबाद में 3, कुंडेसर में 1, अग्रवाल टोली वार्ड 24 मोहम्मदाबाद में 1, टिकरी में 1, आम घाट कालोनी के मुख्य डाकघर में 1, मीरनपुर मोहम्मदाबाद में 1, कुंवरपुर नंदगंज में 1, सिद्धेश्वर कालोनी में 1 व जमानियां में 1 संक्रमित मिले।

Leave a Reply