अन्य खबरें

गाजीपुर-पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों नें किस पर किया पुष्प वर्षा ?

गाजीपुर -शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय मुहम्मदाबाद में बने कोविड-19 लेवल वन-1 हॉस्पिटल में भर्ती 37 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को गुरुवार को निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद एम्बुलेंस से घर भेजा गया।
कोविड 19 लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती किए गए कुल मरीजों मे से 37 मरीजो की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन मरीजों को उनके ऊपर फूल बरसा कर तथा उपहार के रूप में उन्हें बिस्कुट और टॉफी देकर एंबुलेंस से उनके घरों को भेजा गया । हॉस्पिटल से ठीक होकर मरीजों के निकलते समय वहां उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा किया ।इस अवसर पर भारत माता जिंदाबाद कोरोना को पराजित करेंगे जैसे नारे लगाते हुए प्रसन्न होकर मरीज अपने घरों को गए। जाते समय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें कहा कि वे अपने घरों पर जाकर 1 सप्ताह तक कोरेंटिन रहेंगे इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी सी मौर्य ,उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, सीएचसी के अधीक्षक डॉ आशीष राय, कोतवाल आशेष नाथ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply