अन्य खबरें

गाजीपुर-पुल है लेकिन नाव से आवागमन

ग़ाज़ीपुर(सेवराई)। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद शमशाद खान क्षेत्र के खजूरी गांव में हवा में लटक रहे कर्मनाशा पुल पर अप्रोच बनाने की मांग के संबंध में सोमवार को उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौपा।
उप जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में अनुसार बीते 4 साल पूर्व सेवराई तहसील क्षेत्र के खजूरी गांव में तत्कालीन सरकार ने कर्मनाशा नदी पर यूपी और बिहार प्रांत को जोड़ने और लोगों के आवागमन को सुलभ बनाने के उद्देश्य से पक्का पुल का निर्माण कराया था। जो करीब 2 साल पूर्व बनकर पूरी तरह से तैयार भी हो चुका है, लेकिन अप्रोचिंग मार्ग नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोग आज भी समस्याओं से जूझ रहे हैं। मजबूरी बस लोग जान जोखिम में डालकर नाव का सहारा ले रहे हैं। गौरतलब हो कि शासन द्वारा अगर पुल का एप्रोच बना दिया जाता है तो बिहार प्रान्त के करीराम, अकोली, बढ़ारी, नुवाव गांव को यूपी प्रान्त के खजूरी, अरँगी, धनाढी, दिलदारनगर से जोड़ता है। जिससे तकरीबन सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। इसके साथ ही नौकरी पेशा और व्यापारी बड़े पैमाने पर यात्रा करते हैं। पुल के अभाव मे लोग मजबूरीवश अपनी जान जोखिम में डालकर नाव से यात्रा करते हैं। खजूरी गांव निवासी वासिल खान, मनान खान, यूसुफ, इफ्तेखार, भोला चौधरी आदि ग्रामीणों ने बताया कि पुल पर अप्रोच मार्ग के लिए कई बार क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे इस पुल का निर्माण न होने से हमे मजबूरी वश नाव से आवागमन करना पड़ता हैं।इस बाबत उपजिलाधिकारी सेवराई रमेश कुमार मौर्या ने बताया कि मामला को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों से पत्राचार कर जल्द से जल्द अप्रोच बना आवागमन सुचारू कराया जाएगा।

Leave a Reply