गाजीपुर- पेंड से लटकता शव किसका ?

गाजीपुर-बहरियाबाद थाना क्षेत्र के लालपुर ग्राम सभा में युवक का शव पेड़ से लटकते मिलने पर क्षेत्र में संसनी फैल गयी। पेड़ पर शव लटकने की सूचना मलते ही क्षेत्राधिकारी सैदपुर रामबहादुर सिंह व बहरियाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बहरियाबाद थाना क्षेत्र के लालपुर छावनी चौहान बस्‍ती के नाला के पास एक अज्ञात 45 वर्षिय युवक का पेड़ से लटकता शव मिला। इसकी सूचना स्‍थानीय ग्रामीणो ने बहरियाबाद पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंचकर शव का वीडियोग्राफी कराकर शव को नीचे उतरवाया और शव की शिनाख्‍त के लिए आसपास के लोगो को मौके पर बुलाया , लेकिन पहचान नही हो पायी तो पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply