गाजीपुर-पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन नें दिया पीएम केयर फंड में लाखों की मदद्

गाज़ीपुर- गाज़ीपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन भी अब कोरोना के साथ लड़ाई में आगे आया है और इसने भी अपना सहयोग दिया है। मंगलवार को एसोसिएशन द्वारा कोरोना पीएम केअर में 2 लाख 40 हजार 900 रुपये का सहयोग दिया गया। जिसके लिए एसोसिएशन ने केअर के खाता में राशि को जमा कराया और अध्यक्ष डॉ मार्कण्डेय सिंह ने लोगों की सूची डीएम ओमप्रकाश आर्य को सौंपी। एसोसिएशन के महामंत्री प्रहलाद दास जायसवाल ने बताया कि ये राशि संगठन के सभी सदस्यों ने आपस मे मिल कर दिया है।संगठन के सदस्यों की अगुवाई डा०मार्कडेय सिह ने किया.