गाजीपुर-पैंतीस के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गाजीपुर-बिजली विभाग बकाए बिल का भुगतान कराने और बिजली चोरी रोकने के लिए प्रतिदिन गंभीर प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है। शायद यही कारण है कि विभागीय अधिकारियों की तरफ से लगातार जागरूकता अभियान के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार को अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर गाजीपुर नगर एसडीओ शिवम राय ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जहां बकाया बिल और बिजली चोरी में दर्जनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया वहीं बकाया से बिल जमा न करने पर कईयों के कनेक्शन विच्छेद किए गए। नगर एसडीओ ने बताया कि आज नगर के रेलवे स्टेशन ,बड़ी बाग ,जमानिया तिराहा पर बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया,इस दौरान बिजली चोरी और बकाया बिल जमा न करने पर 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया।इसके अलावा बकाया न जमा करने पर 10 लोगों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया, 40 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया कि विभाग की तरफ से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है इसका आप अधिक से अधिक लाभ उठावें। कहा कि जिन लोगों का विद्युत बिल बकाया है वह 31 जनवरी से पहले जमा कर दें ऐसा करने से उन्हें सरचार्ज से मुक्ति मिल जाएगी और ऐसा न करने पर विद्युत चेकिंग करने के दौरान कनेक्शन काटने के साथ ही अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान चेकिंग टीम में नगर एसडीओ के साथ जेई अविनाश कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य संविदा कर्मी शामिल थे।