अन्य खबरें

गाजीपुर-पैर फिसलने से गंगा मे डूबी महिला

गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र बयेपुर गंगा घाट पर शनिवार की सुबह स्नान करने गई एक महिला नदी में डूब गई। घटना के बाद पुलिस के साथ ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोरों द्वारा नाव के सहारे जाल डलवाकर महिला की तलाश शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बयेपुर गांव निवासी स्व. नंदलाल राम की पत्नी तीजा देवी (50) गांव में पूजा होने के कारण अपनी पुत्री शिवानी (12) के साथ बयेपुर गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गई थी। वह स्नान करने के लिए कटान रोकने के लिए लगाए गए जीओ बैग होकर गंगा की तरफ बढ़ रही थी। इसी दौरान पैर फिसल गया और संभल न पाने की वजह से वह गंगा में चली गई। यह देख वहां मौजूद पुत्री शिवानी शोर मचाने लगी। आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। जब तक कुछ सोचते, तब तक महिला तेज बहाव के बीच गंगा में समा गई। घटना की खबर चारों तरफ फैल गई और कुछ ही देर में सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर करण्डा पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से नावों से जाल के सहारे महिला की तलाश शुरु करा दी।

Leave a Reply