गाजीपुर-पैसे की हवस नें जच्चा बच्चा की जान ले लिया

ग़ाज़ीपुर- शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बकुलियापुर ( नागतरा रोड ) अंधऊ के पास मंगलवार की शाम प्रसाव के लिए खुशबू को जिला महिला अस्पताल ले जाने की बजाएं विशुनपुरा निवासी आशा बहु शारदा ने गर्भवती महिला को गणपति हास्पिटल में भर्ती कराया।
वही बुधवार की दोपहर सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई।
मौत के बाद खुशबू वर्मा पत्नी चन्दन वर्मा निवासी आलम पट्टी थाना कोतवाली को आननफानन में जिला महिला अस्पताल भेज दिया।
जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव लेकर गणपति अस्पताल पहुँचे।भयंकर रूप से आक्रोशित व वैधानिक कार्यवाही के डर सभी स्टाफ अस्पताल छोड़ संचालक सहित फ़रार हो गए।

Leave a Reply