गाजीपुर-पौधारोपण से अधिक महत्वपूर्ण है उनका रक्षण-डीपीआरओ

गाजीपुर-वेलफेयर क्लब गाजीपुर के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गाजीपुर सदर क्षेत्र के आमघाट स्थित गाँधी पार्क में वृहद पौधरोपण किया गया। पौधरोपण का शुभ आरम्भ मुख्य अतिथि मा० अनिल कुमार सिंह जिला पंचायत राज्य अधिकारी एवं क्लब अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि ने पर्यावरण संकट को सम्पूर्ण विश्व का संकट बताते हुए धरती को हरा भरा रखने के लिए पौधरोपण कर अधिक से अधिक रोपित पौधों को बचने पर बल दिया तथा क्लब सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर क्लब के जनपद गवर्नर पवन पाण्डे, ग्राम विकास अधिकारी संघ के ज़िला अध्यक्ष सूर्यभान राय, धर्मेन्द्र कुंमार, आशुतोष सिंह, अभिषेक सिंह, अजय दूबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्लब पी०आर०ओ० अमन प्रजापति ने किया।