गाजीपुर-प्रतिदिन टीम निशांत यहां सेनेटाइजेशन करती है

गाजीपुर-कोरोना वॉरियर्स ‘टीम निशांत’ के तत्वाधान में आज 49वें दिन भी जिला चिकित्सालय को 8वीं बार सेनेटाइज़ किया गया। ग़ौरतलब हो कि जिला चिकित्सालय में इस समय प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं जिनकी जाँच के बाद ही उन्हें उनके गतव्य पर रवाना किया जा रहा है। यह अतिसंवेदनशील जगहों में से एक है जिसे टीम निशांत प्रतिदिन सेनेटाइज़ कर रही है। सेनेटाइज़ेशन कि बाद इन श्रमिकों के बीच टीम ने नाश्ते के पैकेट्स एवं दूध का वितरण भी किया। टीम के मुखिया निशांत सिंह ने सभी प्रवासियों से यह आग्रह भी किया कि , “आप सभी जैसे इतने दिनों तक धैर्य रखकर आज अपने जिले में पहुँच चुके हैं ठीक उसी प्रकार कुछ दिन और खुद को संतुलित एवं व्यवस्थित करके, सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य मानकों का अनुकरण करके इस वैश्विक महामारी को इस देश से भगा सकते हैं तथा इससे लड़ने में अपने गाँव, मोहल्ले समेत शासन-प्रशासन की मदद कर सकते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में टीम निशांत के सभी सदस्यों मोहित सिंह, विधुशेखर सिंह, छत्रसाल सिंह , विकास यादव,सतेंद्र राय ने अनुकरणीय योगदान दिया।