गाजीपुर-प्रतिमांह होती है 45 हजार मौत-सीओ यातायात
गाजीपुर। यातायात माह के तहत शुक्रवार की शाम रौजा पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर यातायात सीओ महमूद अली ने लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में हर माह में सड़क दुर्घटना में 45 हजार लोगों की मौत होती है। ज्यादातर मौतें सर में चोट लगने से होती है। जबकि सर में गंभीर चोट लगने के कारण कई लोगों की याददास्त चली जाती है। इसलिए बाइक चलाते समय हर हाल में हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए ताकि हमारा सर सुरक्षित रहे। कहा कि वाहन चलाते समय नियमों, चिन्हों एवं संकेतों का प्रयोग करें। चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित लोगों का हाठ उठवाकर हेलमेट लगाने की हामी भरवाई। यातायात प्रभारी प्रवीण यादव ने लोगों से अपील किया कि सुरक्षित यात्रा के लिए हर हाल में यातायात नियमों का पालन करें। इस अवसर पर सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमल श्रिमा के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मी और अन्य लोग उपस्थित थे।