गाजीपुर-प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग (सपा) का हुआ भव्य स्वागत

गाजीपुर-आज दिनांक 12 जून 2020 को पार्टी कार्यालय समता भवन पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश सचिव जै किशन साहू,प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य चंदन यादव, विशेष आमंत्रित सदस्य संग्राम बिन्द का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा उनका मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी गई और इस मनोनयन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव व समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लौटन राम नागर जी के प्रति आभार जताया गया ।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने अपने उद्बबोधन में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा संघर्ष शील कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है और कहा कि जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पण भाव से संघर्ष करेगा वक्त आने पर पार्टी उनका सम्मान अवश्य करेगी । हमें उम्मीद है कि जिस भरोसे और उम्मीद के साथ पार्टी ने इनका मनोनयन किया है उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का कार्य करेंगे । उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि “संघर्ष करोआगे बढ़ो” ।
विधायक डॉ विरेन्द्र यादव ने ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि जो संघर्ष करेगा उसी को सम्मान मिलेगा । उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज को एकजुट करने की आवश्यकता है, पिछड़ों को मिलने वाला सामाजिक न्याय खतरे में है ,देश प्रदेश की सरकार पिछड़ों को मिलने वाले संवैधानिक अधिकारों का लगातार हनन कर रही है । हमें पिछड़े और गरीब समाज के बीच जाने की आवश्यकता है । हमें उनके दुख दर्द में शामिल हो कर उनका विश्वास हासिल करना होगा । हमें देश प्रदेश को तानाशाही सरकार से जनता को मुक्ति दिलाने हेतु संघर्ष करने का संकल्प लेना होगा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह पूर्व विधायक विजय कुमार,, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, मन्नू सिंह,निजामुद्दीन खां, अरुण कुमार श्रीवास्तव, गरीब राम, अखिलेश सिंह,राजेश कुमार यादव,अशोक बिन्द , विवेक सिंह शम्मी, भगवान यादव,रामयश यादव, दिनेश यादव,आत्मा यादव,सच्चे लाल यादव, आलोक कुमार, रणजीत यादव,जै हिंद यादव,बजरंगी यादव, परशुराम बिन्द, आजाद कन्नौजिया, राजेंद्र यादव, बलिराम यादव,हरेन्दर विश्वकर्मा,भानु यादव, शिक्षक नेता ओम प्रकाश यादव, सुखपाल यादव, ओमकार यादव, संदीप यादव, रमेश यादव, ताहिर हुसैन, आजाद राय, अभिनव सिंह, आलोक सिंह,नगेन्द्र कुशवाहा,जगत मोहन बिन्द,बैजू यादव,छन्नू यादव, डॉ संजय कन्नौजिया,राम प्रताप यादव आदि उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया ।कार्यक्रम के अन्त में पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।