गाजीपुर-प्रधान पति/प्रतिनिधि के हमलावरों की जल्द हो गिरफ्तारी-सपा

गाजीपुर-एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर ग्राम की ग्राम प्रधान मीरा चौरसिया के पति एवं उनके प्रतिनिधि दुर्गा चौरसिया पर गांव के ही दबंग एवं मनबढ़ो द्वारा रंजिशन किये गये कातिलाने हमले पर रोष व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग किया है ।
उन्होंने कहा कि गहमर में अपराधी बेलगाम है वह आये दिन मनमाने तरीके से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं जिससे वहां की गरीब, कमजोर एवं पिछड़े समाज के लोग हमेशा अपने को असुरक्षित समझते हैं और आतंकित रहते हैं । वहां के दबंग आये दिन कानून व्यवस्था को तार-तार करते रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि जब आज देश ही नहीं पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, ऐसे दौर में जब छोटे बड़े सारे जनप्रतिनिधि अपनें क्षेत्र के गरीबों एवं दुखियों की देखभाल एवं उनकी मदद करने में मशगूल हैं , ऐसे संकट की घड़ी में जब जनप्रतिनिधि ही नहीं सुरक्षित रहेंगे तो,कौन करेगा गरीब दुखियों की मदद ।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा का ध्यान रखने की मांग करते हुए जनपद के माफियाओं, दबंगों एवं बदमाशों पर अंकुश लगाने की मांग किया ।