गाजीपुर-प्रधान प्रतिनिधि पर विधिक कार्यवाही

भीमापार। क्षेत्र के रामचरनपुर गांव प्रधान पति के खिलाफ मनरेगा के धन के गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। बीते दिनों क्षेत्र निवासिनी मनरेगा महिला चंद्रदेयी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने प्रधान पति संजीव कुमार पर आरोप लगाया था कि उसके खाते से 4 हजार रूपए निकाले गए और उसे सिर्फ 1 हजार मिला, बाकी के 3 हजार प्रधान पति की जेब में चले गए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सादात बीडीओ व सैदपुर नायब तहसीलदार ने मामले की जांच की। सत्यता मिलने पर सादात बीडीओ ने प्रधान पति संजीव कुमार के खिलाफ मजदूरी के रूपए अनियमितता करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया।