गाजीपुर-प्रधान संघ नें डीपीआरओ को सौंपा 15 लाख का चेक

गाजीपुर- 16 अप्रैल 2020 को ग्राम प्रधान संगठन गाजीपुर के जिला अध्यक्ष भयंकर यादव के अथक प्रयास से माननीय मुख्यमंत्री कोरोना केयर फंड में प्रथम चरण में गाजीपुर जनपद के सम्मानित विभिन्न ब्लॉकों से ग्राम प्रधानों द्वारा 1543500रुपए की धनराशि ड्राफ्ट के माध्यम से संगठन के सभी जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एवं सहयोग से जिला अध्यक्ष भयंकर यादव द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय को सौंपी गई । इस बैश्विक आपदा में संगठन के जिला अध्यक्ष भयंकर यादव के आह्वान पर जनपद के समस्त ग्राम प्रधान अपने अपने ग्राम पंचायतों में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हर प्रकार की सुविधाएं जनता को देने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। जिसमें गांव की गलियोंएवं नालियों को सेनीटाइज कराने से लेकर मास्क डिटॉल सेनीटाइजर फिनायल ब्लीचिंग पाउडर खाद्य सामग्री से लेकर नगद रुपए तक का सहयोग प्रदान कर रहे हैं। द्वितीय चरण में जिला अध्यक्ष भयंकर यादव ने छुटे हुए जनपद के हर ब्लॉको के प्रधानों से अपील किया कि सभीग्राम प्रधान अपना अपना एक एक माह का मानदेय ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय को सौंपने का काम करें। धनराशि एकत्रित करने में अपना सहयोग देने मे जिला महामंत्री आकाश राजभर, संतोष कुशवाहा, ब्लॉकअध्यक्ष रविंद्र यादव, दीपक सिंह, अशोक यादव, रमेश यादव, नंदलाल विश्वकर्मा, मदन यादव, पवन यादव, मोती यादव, मुरलीधर यादव व समस्त जिला कमेटी ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply