गाजीपुर-प्रवासी मजदूरों के लिए सैदपुर म़े ये है कोरेंटाइन सेन्टर

गाजीपुर-बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर लोगों के लिए सैदपुर तहसील क्षेत्र में 16 स्कूल-कालेजों को कोरेंटाइन सेंटर के अलावा शेल्टर होम व कम्युनिटी किचन बनाया गया है। इसके लिए उपजिलाधिकारी ने सूची भी जारी कर दी है। जिसमें सैदपुर नगर के टाउन नेशनल इंटर कालेज समेत सेंट जेवियर्स स्कूल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीजी कालेज, डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल, मुखराम पीजी कालेज, विक्रमपुर स्थित हीरा सिंह महाविद्यालय, सिधौना स्थित रामकरन इंटर कालेज, भितरी स्थित सियावां इंअर कालेज, होलीपुर स्थित राधाकृष्ण बालिका शिक्षण संस्थान, नंदगंज स्थित सन फ्लावर पब्लिक स्कूल, रेनबो मॉडल स्कूल, सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल, ठाकुरजी रामलक्ष्मण इंटर कालेज, शहीद स्मारक इंटर कालेज व सावित्री इंटर कालेज शामिल हैं। बताया कि चिह्नित विद्यालयों में क्वारंटाइन करने के अलावा कम्युनिटी किचन चलाया जाएगा। इन विद्यालयों पर बाहर से आने वाले लोगों को तय अवधि तक क्वारंटाइन करके रखा जाएगा। वहां पर उनके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा उन्हें भोजन आदि दिया जाएगा। कोरेंटाइन अवधी सकुशल व्यतीत होने पर उनका मेडिकल परीक्षण परीक्षण कराया जायेगा यदि परिणाम निगेटिव निकले गा तो घर भेज दिया जायेगा।