गाजीपुर-प्रशासन व सरकार के निर्देश का पालन करें-निशांत सिह

गाजीपुर-आप सभी जनपद वासियों को मेरा सादर प्रणाम मैं सर्वप्रथम सभी जनपद जनपद से बाहर रह रहे आप सभी शुभचिंतकों का सहृदय धन्यवाद करता हूं, जो आपने हमारे इस मुहिम को सराहा है वह साथ ही साथ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं जो कि समाज की सुरक्षा में दीवार बनकर खड़े हैं वही आम जनमानस का यह दायित्व बनता है की लड़ाई में वह सरकार व प्रशासन के निर्देश का पालन करें व इस लड़ाई में प्रशासन व सरकार की मदद कर उनका कार्य आसान करें, जहां तक मेरी चेतना कार्य कर रही है उसके अनुसार देश इस वक्त एक भ्रामक स्थिति से गुजर रहा है ऐसी स्थिति में आम जनमानस को इस पर विमर्श कर आत्म मंथन की आवश्यकता है बेहतर होगा हम वक्त रहते चीजों को समझ कर सतर्क हो जाएं, मैं आप सभी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करना चाहता हूं की पिछले की विगत 44 दिन से हमारी टीम अनवरत बिना एक भी दिन छुट्टी और बगैर कोई आर्थिक सहायता लिए कोविड-19 से लड़ाई लड़ रही है वही इस बात पर गौर करना अति आवश्यक हो गया है कि सुदूर क्षेत्रों से आ रहे मजदूर बंधुओं पर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को का खास ध्यान देना आवश्यक है।वो लोग बाहर से आ रहे है इसका विशेष ध्यान देने और चौकन्ना रहने की जरूरत है कोई भी किसी की जानकारी को न छिपाने दे समय रहते अगर इस मुहिम को सावधानी पूर्वक नही रोका गया तो विनाशक परिणाम पूरे जिले के आमजनमानस को भुगदना पड़ेगा इस लिए अगर कोई एक भी व्यक्ति जो प्रवासी बाहर से आता है उसे मेडकली जांच और होम कवालेन्टाइन के लिए हर व्यक्ति जरूर जागरूक करे तभी जाकर हम लोग इस विनाशक महामारी को हरा पायेंगे।वीरों की घरती रही है हमेशा से ही गाजीपुर आज वक्त की पुकार हमे अपने और अपनों की बचाने की है इसलिए सभी भेदभाव को भूल कर अपने आस पास के लोगो को जागरूक करें और लोगो को इसके लिए सावधान रहने को बोले।जीत जरूर होगी हम गाजीपुर वासियो की इस कोविड-19 से बस एकजुट होकर ईमानदारी से लड़ना होगा।जय हिंद जय भारत जय गाजीपुर।