गाजीपुर-प्रशिक्षण मे अनुपस्थिति 102 कार्मिको का बेतन काटते हुए एफआईआर का निर्देश

गाजीपुर 10 अप्रैल, 2021, त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन (पं) 2021 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज दो पालियों में पीठासीन, मतदान अधिकरी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एंव मतदान अधिकारी तृतीय का प्रशिक्षण स्वामी सहजानन्द पी जी कालेज गाजीपुर में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को मतदान से पूर्व, पार्टी रवानगी, मतदान के दिन तक के कार्याे की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए पूरे मनोयोग से लगकर बिलकुल निष्पक्ष होकर मतदान कराने का निर्देश दिया। उन्होने कोविड-19 के बढते प्रकोप को देखते हुए मास्क का प्रयोग तथा बराबर सेनेटाईजेशन का निर्देश दिया। प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनरो द्वारा कार्मिको को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रथम पाली में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक 1948 कार्मिक प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 50 कार्मिक अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 02 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक 1948 कार्मिक को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 52 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिको का एक दिन का काटते हुए एफ आई आर दर्ज कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिलानिर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी श्री भूषण कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेद्र विश्वकर्मा, बी0 इ0 ओ0 अविनाथ राय एंव मास्टर ट्रेंनर उपस्थित रहे।

Leave a Reply