गाजीपुर- खानपुर थाना क्षेत्र के फरीदहां गांव में बुधवार की शाम एक युवक को कुछ मनबढ़ युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल युवक का उपचार नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराने के बाद उसे घर भेज दिया गया ।जानकारी के अनुसार घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।औंडिहार- जौनपुर मुख्य मार्ग पर नेवदवा गांव निवासी अनूप यादव आयु 18 वर्ष पुत्र बंसराज यादव कहीं जा रहा था। फरीदहां गांव के घोघवां चौराहे पर पहले से ही कुछ युवक घात लगाए खड़े थे। उन्होंने युवक अनूप को देखते ही घेर लिया और प्रेम प्रसंग के संदर्भ में पहले युवक से पूछताछ की इसके बाद सभी युवक एक साथ अनूप पर टूट पड़े। इस मारपीट के दौरान किसी युवक ने अनूप के पेट में चाकू मार दिया। चाकू लगते ही अनूप चिल्लाने लगा उसके शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दौड़कर हमलावर युवकों से अनूप को किसी तरह बचाया, साथ ही ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ कर खानपुर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में खानपुर थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि अभी घायल युवक की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद हमलावर युवकों के खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।घायल युवक अनूप को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.