गाजीपुर-फर्जी सार्टिफिकेट वाले ग्राम पंचायत विकास अधिकारी

ग़ाज़ीपुर 12 जनवरी 2021 जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र उपाध्याय ने अवगत कराया है कि श्री भोला राम , ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड भांवरकोल के विरूद्ध शैषिक योग्यता के संदर्भ में प्राप्त शिकायतों के क्रम में जॉच करायी गयी। जिसमें श्री राम के हाई स्कूल की शेक्षिक योग्यता संदिग्ध/फर्जी पाया गया। संदिर्भित प्रकरण में श्री राम को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए श्री राम के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
उन्होने बताया कि श्री भोला राम ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड भांवरकोल के शैक्षिक योग्यता के संदर्भ में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में शैक्षिक योग्यता के अंकपत्रों की जॉच तीन सदस्यी समिति द्वारा कराया गया। जॉच समिति के जॉच रिपोर्ट में श्री भेला राम के शैक्षिक योग्यताओं में से हाईस्कूल का प्रमाण पत्र संदिग्ध पाया गया। उक्त जॉच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर के द्वारा सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज को आपके हाई स्कूल का अंक पत्र के परीक्षण हेतु भेजा गया था। जिसका सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा अपने स्तर से सत्यापन/परीक्षण कराकर अपनी आख्या पत्र दिनांक 04.01.2021 द्वारा उपलब्ध कराया गया जिसमें उल्लेख है कि जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर गाजीपुर के प्रमाण पत्रों की प्राप्ति का बीजक में अंकित अनुक्रमांक का परीक्षण परिषदीय अभिलेख गणक पंजिका से करने पर पाया गया कि श्री भोला राम चौरसिया पुत्र श्री धर्मदेव राम का विवरण प्रश्नगत विद्यालय में अंकित नही है। अतएक नोटिस के माध्यम से श्री भोला राम ग्राम पंचायत अधिकारी को अंतिम अवस र प्रदान कर कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया जाता है कि तीन दिन के अन्दर उपयुक्त उल्लिखित तथ्यों के सम्बन्ध में अपना उत्तर एवं साक्ष्य/साक्षी सहित कार्यालय कक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करे। यदि श्री राम द्वारा उक्त निर्धारित अवधी के अन्दर उपस्थित होकर संतोषजनक उत्तर व साक्ष्य/साक्षी प्र्रस्तुत नही किया जाता है तो यह समक्षा जायेगा कि श्री राम को कुछ नही कहना हैं। तद्नुसार श्री राम को बिना सूचित किये ही एक पक्षीय कार्यवाही कर दी जायेगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी श्री राम की होगी।