गाजीपुर-फर्राटा फैन का प्लग निकालते बिद्युत से किसान की मौत

ग़ाज़ीपुर-फर्राटा फैन के तार की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय एक किसान की मौत हो गयी। मामला जमानिया कोतवाली क्षेत्र के मदनपुरा गांव का है।जहां बुद्धवार की रात किसान श्रीनिवास सिंह उर्फ मुन्ना अपने घर में फर्राटा पंखा लगा कर गेहूं ओसाई रहे थे। ओसाई का अपना काम निपटाने के बाद बिजली के बोर्ड में लगे पंखे के प्लग को निकाल रहे थे। इसी दौरान वह बिजली के तार में उतर रहे करेंट की चपेट में आकर झुलस गये। जिसे देखते ही परिजनों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाय। जहां डॉक्टर की अनुपस्थिति में फार्मासिस्ट ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसके कुछ ही देर बाद ही श्रीनिवास सिंह ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक श्रीनिवास मूल रूप से तारनबांध गांव के रहने वाले थे, जो स्टेशन बाजार के बाईपास रोड स्थित मदनपुरा रोड पर स्थित अपने निजी मकान में रह कर खेती का काम करते थे।

Leave a Reply