गाजीपुर-फिर इधर से उधर

गाजीपुर।जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह अक्सर निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र मे बदलाव करते रहते है और उनका यह कार्य संतोष जनक परिणाम भी दे रहा है। इसी क्रम मे आज दो निरीक्षक,दो उपनिरीक्षक और दो महिला सहित पांच आरक्षीगणों को स्थानांतरित करते हुए उन्हें नयी तैनाती दी है।स्थानांतरित निरीक्षक के क्रम में सलिल स्वरूप आदर्श को विवेचना सेल से कोतवाली सदर में अतिरिक्त प्रभारी (अपराध) तथा सुनील कुमार सिंह प्रभारी मीडिया सेल को मुहम्मदाबाद कोतवाली का अतिरिक्त प्रभारी (अपराध) के पद पर नयी तैनाती दी गयी है।उपनिरीक्षक में उदयशंकर मिश्र को एसएसआई कोतवाली से एसएसआई मुहम्मदाबाद के पद पर तो उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव एसएसआई मुहम्मदाबाद का शादियाबाद के लिए हुए स्थानांतरण को संशोधित कर उन्हें कोतवाली सदर में एसएसआई बनाया गया है।