गाजीपुर-फ्री हेलमेट 3 को जमानियां में महिलाओं को
गाजीपुर-सड़क दुर्घटना मुक्त अभियान हेलमेट मैन.
कल दिनांक 03/11/2020 दोपहर 12:00 बजे से हिंदू महिला PG कॉलेज के पास महिलाओं के लिए हेलमेट वितरण का कार्यक्रम रखा हुआ है जिस महिला को हेलमेट दिया जाएगा उसके साथ 5 लाख की दुर्घटना बीमा भी दी जाएगी.
यातायात नियमों की मजबूती के लिए हेलमेट मैन पूरे उत्तर प्रदेश में महिलाओं के चालान होने पर उन्हें निशुल्क हेलमेट दे रहे हैं. यातायात नियमों के पालन करने के बावजूद अगर किसी महिला का भविष्य में दुर्घटना होगा, तो उन्हें 5 लाख की आर्थिक सहायता भी देंगे. इसीलिए सभी महिला को हेलमेट के साथ दुर्घटना बीमा दे रहे हैं. दुर्घटना बीमा लेने के लिए सभी महिला को अपना आधार नंबर देना होगा.
इस कार्य में सभी मीडिया के बंधु लोगों को आमंत्रित करता हूं. अपना बहुमूल्य समय देकर भारत को सड़क दुर्घटना मुक्त बनाएं.
हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार- मोबाइल नं०
8510006477.