गाजीपुर। जमीन की पुरानी रंजिश को लेकर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। जबकि चार बदमाश मौके से फरार हो गये। गोली से घायल युवक की थोड़ी देर बाद ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदगंज थाना क्षेत्र के दवोपुर मड़ई गांव निवासी अवधेश यादव आयु 40 वर्ष बुद्धवार की सुबह अपने घर के पास बैठे थे। तभी आधा दर्जन बदमाश स्कार्पियो से आये और तमंचे से अवधेश के उपर फायर कर दिये। जिसमे अवधेश को दो गोली लगी जिससे वह गंभीर रुप से घायल होकर जमीन पर गिर कर तड़पने लगे। गोली की आवाज सुनते ही परिजन व आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड पडे और गोली मार कर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। ग्रामीणों ने करंडा थाना क्षेत्र के नारी पचदेवरा निवासी किशन यादव आयु 30 वर्ष, बृजेश यादव आयु 26 वर्ष को पकड़ लिया और जमकर कर धुनाई कर दी। गोली चलने की सूचना मिलते ही नंदगंज थानाध्यक्ष राकेश सिंह, डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने सबसे पहले ग्रामीणों के चंगुल से बुरी तरह से घायल दो अपराधियों को छुड़ा कर उन्हे इलाज के लिए नंदगंज सरकारी अस्पताल ले गये। जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल के भी डाक्टर दोनों को वाराणसी के रेफर कर दिया। गोली से घायल अवधेश यादव को जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह मौके पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं। इस मामले में एसओ नंदगंज राकेश सिंह ने बताया कि पट्टेदारी के रंजिश में यह घटना हुई है।
