गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के पोखरा मोड़ के पास मंगलवार की सुबह सड़क किनारे टुटी तिजोरी देखकर गांव वालों द्वारा इसकी सूचना खानपुर पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। टुटी तिजोरी के पास मिले अन्य कागजातों के साथ मिले आधार कार्ड व पैनकार्ड से मोबाइल नंबर लेकर ग्राम सभा परमेठ थाना करण्डा जनपद गाजीपुर निवासी श्यामलाल वर्मा को फोन कर इस बात की जानकारी दी गई।खानपुर थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि मंगलवार की रात करण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम परमेठ निवासी स्वर्णकार की दुकान में चोरी कर भागते समय पोखरा मोड़ पर चोरों ने तिजोरी खोल कर तलाशी ली और उसमें मौजूद किमती सामान लेकर फरार हो गए तथा खाली व अनुपयोगी कागजातों सहित तिजोरी वहीं फेंक कर फरार हो गये। थानाध्यक्ष खानपुर ने करण्डा पुलिस को बुलाकर सभी सामान उनको सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी करण्डा अजय कुमार पांडे ने बताया कि परमेठ निवासी श्यामलाल वर्मा की मैनपुर स्थित चट्टी पर स्थित रामाशीष सिंह के कटरे में स्वर्ण व्यवसायी किराया पर आभूषण की दुकान करता है। इस कटरे की दो चाभी है । एक चाभी दुकानदार व एक चाभी कटरे के मालिक रामाशीष सिंह के पास रहती है।बगैर ताला तोड़े दुकान मे चोरी हो गई यह मामला संदिग्ध प्रतित होता है।वैसे इसमें कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.