गाजीपुर हम अपने दाइत्व का निर्वाह कर रहे है-आशा पटेल आंगनवाड़ी

गाजीपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण से फैलने वाली महामारी की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने तमाम सोशल डिस्टेंस/शारिरिक दुरी के प्रतिबंध लगा रखे हैं लेकिन सरकारी कर्मचारियों के बार-बार निर्देश देने के बाद भी आम लोग उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा पटेल ,आशा बहू ज्योति गुप्ता व दीपा कुमारी तथा वार्ड नंबर 16 रजदेपुर शहरी कपुरपुर के सभासद सहबान व शहर परियोजना की सुपरवाइजर सुशीला देवी ने 40 परिवारों में के बच्चों , 8 धात्री महिलाओं तथा 14 गर्भवती महिलाओं में पोषाहार ,बिस्किट व टॉफी का आज वितरण किया।इस अवसर पर वार्ड नंबर 16 के सभासद सहबान ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से हमें अपने को अपने परिवार और देश को बचाना है। अतः भारत सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का हमें पालन करना चाहिए। इस अवसर पर सुपरवाइजर सुशीला देवी ने कहा कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की मंसा है कि किसी की भूख से मौत ना हो ,किसी की कुपोषण से मौत ना हो इसलिए तमाम उपाय कर रखा है और उसके अनुपालन में आईसीडीएस विभाग सतत सक्रिय है।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष आशा पटेल ने कहा कि” सरकार ने हमें बगैर किसी सुरक्षा व्यवस्था के वर्तमान समय में गुरूतर दाईत्व सौंपा है और हम अपने दायित्वों का निर्वहन अपनी तथा अपने परिवार की चिंता त्याग कर कोरोना वायरस के संक्रमण से फैलने वाली महामारी से समाज को बचाने के लिये अपने कार्य को संपादित कर रहे हैं।

Leave a Reply