गाजीपुर-बच्चा-बच्चा राम का, श्रीराम के काम का।यह नारा राम मंदिर के निर्माण के लिए लंबे चले आंदोलन में हर जुबान पर चढ़ा हुआ था।लेकिन,जखनियां में यह नारा उस समय हकीकत में बदलता दिखा जब जखनियां बस स्टैन्ड के पास की 5 वर्षीय ईशानी पुत्री श्री प्रिन्स कुमार आजाद ने राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी गुल्लक तोड़कर पूरे परिवार के सामने उसमें जमा सारे पैसे दान में दे दिये। जखनियां की इस बच्ची का राम के प्रति समर्पण लोगों के बीच उत्साह और चर्चा का विषय बना हुआ है।अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए लोग अपनी आस्था के अनुसार धनराशि का दान कर रहे हैं।कई बड़ी-बड़ी हस्तियां भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दान दे चुकी हैं। मंदिर निर्माण में योगदान के लिए तमाम लोग आगे आ रहे हैं। लेकिन,दान से जुड़ी यह खबर चौंका भी रही है,और लोगों को मंदिर के लिए दान के देने के प्रति जागरूक भी कर रही है। निधि समर्पण अभियान के तहत जखनियां क्षेत्र के आस-पास के लोगों ने यथासम्भव निधि समर्पण कर राम मंदिर के निर्माण के लिए दे दिए हैं।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma