गाजीपुर-बच गयी कविता,मरा संतोष
गाजीपुर- करण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महाबलपुर में पति की संदिग्ध परिस्थितियों मे पेंड से लटकता हुआ शव बरामद हुआ है जबकि पत्नी मरणासन्न हालत मे मिली।महबलपुर के ग्रामीण सुबह जब सौच इत्यादि कर्म के लिए जब घर से बाहर खेत की तरफ निकले तो बूच्चा सिंह के पंम्पिगसेट के पास स्थित पेंड से लटकता एक शव देख कर चौंक गये।वही मरणासन्न हालत मे एक अर्धनग्न युवती भी पडी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल 112 नं० पर फोन कर के पुलिस को दिया। सुचना पर पंहुची पुलिस ने तत्काल मरणासन्न युवती को उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर चल पडी।ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कविता विन्द आयु लगभग 22 वर्ष पुत्री रामजी बिन्द निवासी श्रीगंज थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर की शादी एक वर्ष पुर्व संतोष बिन्द आयु लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम कुशहां जनपद चन्दौली से हुई थी। कविता से संतोष की यह दुशरी शादी थी। पहली पत्नी से उसे तीन बच्चे भी है।अक्सर पति-पत्नी मे नोकझोंक होती रहती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कविता के गले पर चाकू के कई वार देखने को मिले,जिसके वजह से वह बोल नहीं पा रही थी। उसने पुलिस के पंहुचने से पहले ही कागज पर कुछ लिख कर छोड रखा था। मृतक संतोष की बहन की शादी रामप्रताप बिन्द संविदा लाईन मैन निवासी तुलसीपुर (दीनपुर ) से हुई है वह अक्सर अपने बहन के घर आताजाता रहता था। दुशरी तरह मरणासन्न कविता की मौसी की शादी दीनपुर निवासी साधु बिन्द से हुई है। कविता भी अपने मौसी के घर दीनपुर अक्सर आकर रहती थी।कविता की हालत को देखने से लगता है कि पति ने पहले चाकुओं से गोदकर पत्नी कविता की हत्या करने का प्रयास किया और मृत जानकार पति संतोष उसी की साड़ी का फंदा बनाकर पेड़ से लटक गया। सच्चाई क्या है- घटना से जूडी सच्चाई क्या है ?यह तो पुलिस की बिबेचन से ही स्पष्ट होगा लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, क्षेत्राधिकारी सदर भारी पुलिस बल के साथ मैके पर पंहुच कर घटना से सम्बन्धित जानकारी लिया।