गाजीपुर-बदबू की सिकायत बनी जानलेवा

गाजीपुर-अक्सर आपने देखा होगा कि जहां-जहां पोल्ट्री फार्म होता है वहां के निवासियों का पोल्ट्री फार्म से निकलने वाले बदबू के कारण रहना बड़ा कष्टकारी हो जाता है। ताजा मामला गाजीपुर जनपद के सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के सिधरा गांव का है। सिधरा गांव में स्थित एक पोल्ट्री फार्म के मैनेजर के पास फार्म से निकलने वाले बदबू व प्रदूषण की शिकायत करने गए दो ग्रामीण युवकों को कुछ दबंगों ने बीच रास्ते में ही पकड़ कर बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया। युवकों की पिटाई का समाचार सुनते ही आक्रोशित परिजनों सहित आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। कुछ ही देर बाद जाम की सूचना पर पहुंचे सैदपुर कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्या ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत करा कर रास्ता साफ करा कर जाम समाप्त कराया। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के गैबीपुर के लोगों ने बताया कि अंडा की फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण व बदबू के कारण उन लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जिसकी शिकायत पोल्ट्री फार्म मैनेजर से करने गांव के ही दो युवक जा रहे थे। रास्ते में अंडा फार्म के मैनेजर व मालिक के गुर्गों ने दोनों युवकों को पकड़कर मारपीट कर घायल कर दिया।घायल अनमोल तथा अरूण को इलाज के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया है ।लिखित तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ऐसा सैदपुर कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया।