गाजीपुर बदहाल एन०एच०, जिम्मेदार भारत सरकार
गाजीपुर के बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए जिम्मेदार कौन है ? भारत सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार इस बात की जानकारी गाजीपुर के लोगो को अवश्य होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना का निर्माण भारत सरकार के द्वारा होता है और पाँच वर्ष बाद उसके रख रखाव की जिम्मेदारी राज्य सरकार की हो जाती है। राष्ट्रीय राज्यमार्ग ( एन०एच०) के निर्माण और रख -रखाव की जिम्मेदारी भारत सरकार की होती है। गाजीपुर-मऊ-गोरखपुर एन०एच० की बदहाली हो या गाजीपुर-जमानियाँ- सैयदराजा मार्ग की बदहाली की जिम्मेदारी भारत सरकार की है। उत्तर प्रदेश मे समाज वादी पार्टी की सरकार है और आमलोगों को लगता है कि इस के लिये अखिलेश सरकार जिम्मेदार है । राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली के लिये केन्द्र मे बिराजमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है । गाजीपुर के सांसद व रेल राज्य मंत्री की यह जिम्मेदारी बनती हैं कि गाजीपुर को अन्य जनपदो से जोडने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का कायाकल्प करावे ।