गाजीपुर बना आनलाईन जूए का हब,गोराबाजार नं० 1

गाजीपुर आनलाईन जूए का , धीरे-धीरे हब बनता जा रहा है। गरीब रिक्कसे वाले, ठेला लगाने वाले ,दैनिक मजदुरी करने वाले  जैसे लोगों मे  आँनलाईन जूए की इस कदर लत लगी हुई है कि सुबह उठ कर बस एक ही नशा सवार होता है कि कल छक्का आया  था तो  आज 3 नं० अवश्य आयेगा। गोराबाजार की किसी भी चाय के दुकान पर चले जाईये बस यही चर्चा करते हुए लोगों का एक ग्रुप वहा अवश्य मिल जायेगा। गोराबाजार मे शब्बजी मंडी, पानी टंकी तथा एक लकडी की आरा मसीन इसका केन्द्र बने हुए है। ऐसा नही है की पुलीस को इसकी खबर नही है, खबर है, लेकिन पुलिस के खामोसी का राज पुलिस से बेहतर कोई नही जानता है।

Leave a Reply