अन्य खबरें

गाजीपुर-बलिया पंहुची फाईल में कानपुर को हरा कर

गाजीपुर-नेशनल इंटर कॉलेज कासिमाबाद के ग्राउंड में खेला जा रहा शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के आज दूसरे सेमीफाइनल में बलिया और कानपुर की टीमों के मध्य मैच हुआ। इस मैच में बलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का लक्ष्य कानपुर की टीम को दिया। बलिया के मुरारी ने 35 गेंदों पर 71 रन की बेहतरीन पारी खेली।मुरारी ने अपने खेल के दौरान 6 चौकों और 7 छक्के लगाया।कानपुर की पूरी टीम 16 ओवरों में 144 रन बनाकर ही आरआउट हो गई। कानपुर के खिलाड़ी रौनक ने शानदार खेल खेलते हुए 36 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कानपुर के रौनक को दिया गया। आज के मैच का शुभारंभ पुर्व छात्रनेता व जिला पंचायत सदस्य अनुराग सिंह ने किया।आज के मैच म़े विशिष्ट लोगों में सोनू गुप्ता, रतन वर्मा, अंकित सिंह, सुरेंद्र यादव,श्याम विहारी राम प्रधान बठना आदि लोग उपस्थित रहे।आज के मैच मे अम्पायर बृजेश यादव व रजनीश सिंह, स्कोरर शनि सिंह व डिम्पू सिंह ,कमेन्टेटर विमलेश तिवारी, अजय यादव,विशाल सिंह, महेश प्रजापति रहे। ग्राउण्ड मैन के रूप मे रविन्द्र यादव (लिली) की भूमिका नित्य की भांति रही। रिपोर्टर-रजनीश सिंह

Leave a Reply