गाजीपुर बसपा , इलहाबाद रैली की समीक्षा मे अतुल राय पास -सदर फेल

गाजीपुर- बहुजन समाज पार्टी के इलाहाबाद मे बहन कुमारी मायावती के रैली मे सहभागिता करने वाले सातो विधान सभा के प्रभारी / प्रत्याशीयो के योगदान की , गाजीपुर बसपा कार्यालय मोहनपुरवा मे समीक्षा बैठक आयोजित किया गया था। समीक्षा बैठक मे विधान सभा जमानियाँ के कार्यकर्ता , जमनियाँ के बसपा प्रभारी/ प्रत्याशी अतुल राय के व्यवस्था और व्यवहार से प्रभावित दिखाई दे रहे थे , लिहाजा कीसी ने कोई सिकवा / शिकायत नही किया । विधान सभा सदर गाजीपुर की जब समीक्षा शुरू हुई तो सदर के प्रभारी/प्रत्याशी ने ने कहा कि सदर विधान सभा मे 32 बस ,270 फोर ब्हीलर कार्यकर्ताओं के लिए , 40 फोर व्हीलर मेरे साथ और ट्रेन की आठ बोगीया मैने इलहाबाद के लिए बुक कराया था । सदर गाजीपुर के प्रभारी/ प्रत्याशी के बात समाप्त करते ही बसपा के बहुत ही पुराने और आदर्शगाँव निवासी नेता सिपाही राम गोड ने कहा कि ” ट्रेन से मात्र 56 लोग गये वो भी टिकट कटा कर , यदि आप के द्वारा 8 बोगी बुक थी तो फिर टिकट कटाने की क्या आवश्यकता थी ? । सिपाही राम के समीक्षा बैठक मे बैठते ही , त्रिलोकी प्रधान बनगाँवा ,राजकुमार राम बासाबाँध ,रामकिसुन बिन्द कुसमीकलाँ ,हरीदयाल बिन्द श्री गंज , जावेद जैतपुरा ,देवराज कुशवाहा चिलार ,पुनवासी पाल कटयाँ ,अनिल राम मैनपुर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने यहाँ साधन/ गाडी नही पहुचने कि बात कहा । सदर विधान सभा के कार्यकर्ताओं के क्रोध को शान्त कराने के लिए संतोष के करिबी बसपा के दलित नेता जोर- शोर से लगे हुए है लेकिन कुछ बसपा नेता इस बात को कल 9 सितम्बर को वाराणसी मंडल की बैठक मे उठाने की तैयारी मे है ।