गाजीपुर बसपा को मिला हिरा
गाजीपुर जिला पंचायत के रिक्त करण्डा प्रथम की रिक्त सीट पर बहुजन समाज पार्टी से हिरा लाल बिन्द एक बार फिर अपना भाग्य आजमायेंगे। हिरा लाल बिन्द इस से पुर्व भी इस सीट पर भाग्य अजमा चूके है। उस समय हिरा लाल का मुकाबला , सपा से जंगीपुर के बर्तमान विधायक डा० बिरेन्द्र यादव से हुआ था। उस मुकाबले मे मतगणना के दिन मैनपुर के स्वामी विवेकानन्द इन्टर कालेज मे मतगणना चल रही थी और अचानक एक आफवाह फैली की डा० बिरेन्द्र को जिताने के लिये बैलेट पेपर मे हेरा-फेरी करा रहा है, इस से वहाँ दंगा फैल गया । दंगा को नियंत्रित करने के लिये प्रशासन को काफी मस्कत करनी पडी।