गाजीपुर बसपा , डाँ० राजकुमार सिह गौतम और कैलाश नाथ यादव की जंग अभी जारी है

image

गाजीपुर- बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर वर्ष 2007 मे विधान सभा जमानियाँ से विधायक रहे डाँ०राजकुमार सिह गौतम और चन्दौली के बसपा के सिंबल पर पुर्व सांसद रहे कैलाश नाथ यादव की गाजीपुर सदर सीट के टिकट को लेकर जंग अभी भी जारी है। विधान सभा चुनाव 2012 मे मात्र 241 मतो से हारे या हराये गये डाँ० राजकुमार सिह गौतम आज भी ग्रामीण क्षेत्र के दलित मतदाताओं के चहेते है। कैलाश नाथ यादव के चहेते संतोष यादव गाजीपुर सदर सीट के ग्रामीण दलित मतदाताओं को प्रभावित करने मे नाकाम साबित ह़ो रहे है। ग्रामीण क्षेत्र के दलित मतदाता यह मानने को कतई तैयार नही है कि संतोष यादव को उनके स्वजातीय वोट देंगे। संतोष यादव भी अपने स्वजातीयो को लुभाने की पुर जोर कोशिश मे लगे हुये है लेकिन उनके स्वजातीय है कि साईकिल छोड़ हाँथी पर चढने को तैयार नही हैं। खैर आगे आनेवाले दिनो मे कैलाश नाथ यादव भारी पडते है या डाँ०राजकुमार सिह गौतम यह देखना काफी रोचक होगा।

Leave a Reply