गाजीपुर बसपा – संतोष यादव के खिलाफ लांमबंद हुए बसपा सदर के सेक्टर पदाधिकारी

2278

image

गाजीपुर- अपुष्ट खबर के अनुसार बहुजन समाज पार्टी से सदर विधान सभा प्रभारी/प्रत्याशी संतोष यादव के खिलाफ लंका मैरिज हाल मे आज 17 सितंबर को एक गुप्त मीटिंग किया । लंका मैरिज हाल मे सदर विधान सभा के 27 सेक्टर के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर से कहा कि ” सदर विधान सभा मे संतोष यादव प्रत्याशी के रुप मे कतई स्वीकार नही है ” ।
सदर विधान सभा मे बगावत के बीज उसी दिन पड गया था , जिस दिन बसपा कार्यकर्ताओं मे लोकप्रिय पुर्व विधायक डाँ० राजकुमार सिह गौतम को बसपा से बाहर का रास्ता दिखाया गया। डाँ० गौतम के बाहर होने के बाद अपने पैत्रिक गाँव मैनपुर मे प्रतिवर्ष के भांति इस साल भी होली मिलन समारोह मनाया गया , उसमे बडी संख्या मे बसपा कार्यकर्ताओं ने ब्यक्तिगत संबन्धो की वजह भाग लिया । होली मिलन समारोह मे भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को बसपा के बडे पदाधिकारीयो ने खुब डराया धमकाया गया ।
बसपा के पुर्व जोनल कोवाडिनेटर ओमप्रकाश गौतम, बसपा के पुराने कार्यकर्ता सिपाही राम और सदर विधान सभा के लोकप्रिय विधान सभा अध्यक्ष सुरेन्द्र राम का पार्टी से निष्कासन ने आग मे धी का काम किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries