गाजीपुर-बाइक के धक्के से बृद्धा की गयी जान

गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के अमेंदा में गुरूवार को बाइक के धक्के से वृद्धा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के अमेंदा निवासिनी वृद्धा शारदा देवी 65 गुरूवार की शाम करीब 6 बजे बिहारीगंज-मेंहनाजपुर मार्ग से कहीं जा रही थी। तभी सामने से सईचांदपुर निवासी गुड्डू यादव अपनी बाइक से आ गया। वृद्धा को अचानक सड़क पर देख उसने हॉर्न बजाया लेकिन कान से कम सुनाई देने के चलते वो सुन नहीं पाई और जब तक बाइक सवार उन्हें बचाता, टक्कर हो गई। जिससे वृद्धा की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर रोते बिलखते पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाबत मृतका के पति रामबचन राजभर ने थाने में तहरीर दी है।

Leave a Reply