अन्य खबरें

गाजीपुर-बाइक ले उडे़ चोर

ग़ाज़ीपुर। जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव से शुक्रवार को घर के बैठका से मोटर साइकिल चोरी हो गयी। घटना कि सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटि है।वाहन स्वामी संदीप गुप्ता ने बताया कि वह सुबह दरौली बाजार से कुछ सामान खरीद कर वापस पहुंचा और बैठका में मोटर साइकिल खडी कर घर चला गया। जब करीब 12:30 बजे फिर बाजार जाने के लिए बैठका में मोटर साइकिल लेने पहुंचा तो मौके पर मोटर साइकिल मौजूद नहीं थी।जिसके बाद आस पास के लोगों से पुछ-ताछ की लेकिन सफलता नहीं मिली। जिस पर थक हार के स्थानीय कोतवाली में घटना कि लिखित तहरीर दी। उन्होने बताया कि किसी तरह से एक एक पैसा जुटा कर 24 मार्च 2019 को मोटर साइकिल खरीदा था जो किस्त पर है। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है हल्का प्रभारी उप निरीक्षक संतोष कुमार मामले की तफ्तीश कर रहे है।जल्द ही बाइक बरामद कर लिया जायेगा।

Leave a Reply