गाजीपुर-बाईक पलटने से तीन घायल,एक की हालात गंभीर

गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के फरिदहां स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास शुक्रवार की शाम को तेज रफ्तार बाइक मोड़ के चलते खाई में पलट गई। जिससे उस पर सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल भेजा। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। बाबतपुर नियारघाट निवासी 3 युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गुरूवार की शाम को खानपुर से नियारघाट की तरफ जा रहे थे। तभी प्राथमिक स्कूल के पास पुलिया स्थित मोड़ पर बाइक की रफ्तार तेज होने से वो बाइक मोड़ नहीं पाए, जिससे बाइक सीधे खाई में जा गिरी। जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सूचना पर खानपुर पुलिस के अलावा डायल 100 भी पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। उनमें से जहां 1 की हालत सबसे ज्यादा गंभीर है, वहीं बाकी दो की हालत भी गंभीर है। मौके पर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक भी पहुंचे और जायजा लिया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को निकलवाकर थाने पहुंचवाया। शाम 5 बजे तक उनकी पहचान की जा रही थी।