गाजीपुर-बावन परी के नांच में जमकर चले लाठीड़डे

गाजीपुर-नन्दगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्हीं कलां गांव में जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद के चलते शनिवार की सुबह एक पक्ष ने युवक को लाठी डंडों से पीट दिया। इसके बाद दुशरे पक्ष के लोग भी लाठीड़डे से लैस होकर आये और दुशरे पक्ष से भिंड गये।इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से 3 लोग लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज पहुंचाया। कुसुम्हीं कलां निवासी श्यामसुंदर बिंद व राय बिंद शुक्रवार की रात में जुआ खेल रहे थे। इस बीच दोनों पक्षों में लेन देन को लेकर कहासुनी हो गई। बात रात में ही खत्म हो जाने के बाद भी अगले दिन गुस्साया श्यामसुंदर आयु 25 वर्ष अपने साथी उमा बिंद आयु 28 वर्ष के साथ राय बिंद आयु 25 वर्ष को जमकर पीटा। वहीं प्रतिक्रिया स्वरूप राय बिन्द के हमले मे श्यामसुंदर व उमा भी घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं दोनों पक्षों ने एकदूसरे के खिलाफ तहरीर दिया है।