गाजीपुर-बाहुबली की बेगम पंहुची सुप्रीमकोर्ट
गाजीपुर-अपने पति मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल को पत्र लिखने के बाद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट की शरण लिया है।मुख्तार अंसारी की बेगम ने सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दाखिल पंजाब के रोपण जेल से उत्तर प्रदेश के बांदा जेल स्थानांतरित करने के दौरान मुख्तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग किया है।अफशां अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में आशंका जताया है कि फर्जी एनकाउंटर में उनके पति की उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हत्या की जा सकती है। उन्होंने अपनी याचिका में यह भी आशंका व्यक्त की है कि रोपण से बांदा लाते समय रास्ते में ही कहीं फर्जी मुठभेड़ दिखा कर हत्या कर दी जाएगी।अफशां अंसारी ने उत्तर प्रदेश मे अपने पति के जान का खतरा बताया है। उन्होंने याचिका में माफिया डॉन तथा एमएलसी बृजेश सिंह का उल्लेख करते हुए कहा है कि डान बृजेश सिंह सत्तारूढ़ दल का हिस्सा है और बेहद प्रभावशाली है वह मुख्तार अंसारी को राज्य के समर्थन से मारने की साजिश कर सकता है।