गाजीपुर- बाढ़ राहत के नाम पर सरकारी लूट-पाट का खेल जारी है

image

गाजीपुर- लगभग एक हप्ते से गाजीपुर के बिभिन्न तहसीलों के सैकड़ो गाँव बाढ से प्रभावित है । गाँव वाले घर-बार छोड कर सुरक्षित स्थानों पर , खुले आसमान के नीचे बीबी,बच्चो और पसुओं के संग डेरा डाले हुए है । शासन-प्रशासन की राहत सामाग्री गाजीपुर के कीसी भी गाँव और ब्यक्ति तक अभी तक नही पहुची है। बाढ कंट्रोल रूम के फोन नंम्बर पर फोन करने पर पता चलता है कि ” कोई अनाडी और अज्ञानी फोन रिसाव कर रहा है , फोन रिसाव करने वाले को यह भी पता नही की राहत सामाग्री मे क्या -क्या है और कितनी मात्रा मे देना है , कुछ पता नही ।

Leave a Reply