गाजीपुर-बिद्युत कनेक्शन के बगैर बिल जमा करने का दबाव

गाजीपुर- सैदपुर तहसील क्षेत्र के खजुरा ग्राम की निवासी मीरा कश्यप पत्नी संतोष कश्यप ने घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए 2 जनवरी 2019 को आवेदन किया था। आवेदन के पश्चात मीटर भी लगा दिया गया लेकिन विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया।
पोल से विद्युत कनेक्शन कर देने का बार-बार आश्वासन दिया गया लेकिन कनेक्शन नहीं किया गया। जब भी मीरा बिभाग मे कनेक्शन हेतू गयीं उसे शीघ्र केबिल खीचकर विद्युत कनेक्शन दे दिया जायेगा का सिर्फ आश्वासन दिया गया परन्तु डेढ वर्ष बीत जाने के बावजूद बिभाग द्वारा मीरा को विद्युत कनेक्शन तो नही मिला परन्तु 1874 रुपये का बिल वसूली के लिए पिछले दिनो थमा दिया गया।
मीरा ने बताया आवेदन करने के पश्चात काफी भाग दॊङ किया ।कार्यालय का चक्कर भी लगाया आश्वासन मिलता रहा परन्तु कनेक्सन नही मिला परन्तु बिल वसूली के लिए बिभाग ने बिल अवश्य भेज दिया ।बिल मिलने से परिवार के लोग परेशान है और इधर उधर भटक रहे हॆ।बिभागीय लोगो का कहना हॆ कि बिल तो जमा करना ही होगा।